बलिया, अक्टूबर 7 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से शताब्दी वर्ष पर मंगलवार को क्षेत्र के बाबू सच्चिदानंद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हल्दीरामपुर के परिसर में गणवेश के साथ स्वयंसेवकों एकत्रित हुए। इस दौरान जिला प्रचार प्रमुख डॉ आलोक गिरि ने संघ के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संघ की यह यात्रा केवल संगठन की गाथा नहीं, बल्कि संस्कार, संघर्ष और संकल्प की अखंड साधना है। कहा कि संघ विजयदशमी को अपनी 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूर्ण कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रमाणिकता के साथ लोगों को सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि संघ का उद्देश्य व्यक्तित्व निर्माण व भारत को परम वैभव के सर्वोच्च शिखर पर ले जाना है। वह दिन दूर नहीं, जब भारत विश्वगुरु बनकर दुनिया को ...