नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय बैठक शुक्रवार से केशव कुंज में आयोजित हो रही है। इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ सभी प्रमुख संघ अधिकारी और संघ से जुड़े भाजपा समेत 32 संगठनों के संगठन मंत्री मौजूद रहेंगे। बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों का खाका भी तैयार किया जाएगा। बैठक से पहले गुरुवार को प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर और प्रदीप जोशी के साथ पत्रकार वार्ता में बताया कि मार्च के बाद देशभर में अब तक 100 प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन हुआ है। जिसमें 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के स्वयंसेवकों के 75 तथा 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के स्वयंसेवकों के 25 वर्ग आयोजित हुए हैं। उन्होंने संघ के सेवा कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि पुर...