गोरखपुर, जुलाई 4 -- गोरखपुर। खाद्य व्यवसायी संघ साहबगंज के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को संरक्षक संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ की तरफ से इस्माइलपुर में 60 वर्ष पूर्व ली गई जमीन को लेकर चर्चा हुई। सदस्यों ने कहा कि जमीन सभी के दिए गए सहयोग राशि से खरीदी गई थी। लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा संघ की संपत्ति को हड़पने का प्रयास किया गया था। बैठक में निर्णय हुआ कि पूरे प्रकरण को लेकर कोर्ट में वाद दाखिल किया जाएगा। बैठक में इंद्र चंद्र अग्रवाल, उमाशंकर चांदवासिया, संतोष अग्रवाल, श्रवण तुलस्यान, नासिर खान, राजू गुप्ता, शोएब अहमद, अशफाक हुसैन मेकरानी, पवन सिंघानिया, भरत जालान, रमेश कसौधन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...