बिजनौर, जून 19 -- राजकीय वाहन चालक संघ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बिजनौर की बुधवार की शाम एक अहम बैठक संघ भवन में हुई। जिला अध्यक्ष मानवीर सिंह की अध्यक्षता व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार के संचालन में हुई बैठक में चर्चा हुई। पूर्व कोषाध्यक्ष वाहन चालक मनचंदा के पत्र पर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए संगठन की मूल सदस्यता बहाल करते हुए निलंबन वापिस ले लिया गया। बैठक में यातायात के नियमों के पालन पर जोर दिया गया। विजयपाल सिंह, वीर सिंह, अमित मेहरोत्रा, फ्रेंक आस्किन, मनचंदा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...