जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- संघ का शताब्दी वर्ष : फतेहपुर में स्वयंसेवकों का अनुशासित पथ संचलन, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत फतेहपुर,प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को फतेहपुर में संघ की ओर से पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन फतेहपुर उच्च विद्यालय मैदान से आरंभ होकर मुख्य बाजार, अंगुठिया मोड़ होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। इसमें देवघर के विभाग प्रचारक विगेन्द्र एवं जिला कार्यवाह राजकुमार शाह सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पारंपरिक संघ वेशभूषा में शामिल हुए। स्वयंसेवक हाथों में दंड (लाठी) लिए बैंड की मधुर धुनों व संघ गीतों पर अनुशासित पंक्तियों में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते रहे। इस दौरान फतेहपुर का माहौल देशभक्ति और उत्साह से गूंज उठा। वहीं पथ संचलन के मार्ग में कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों...