मेरठ, अगस्त 30 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर संघ का मेरठ प्रांत रिकार्ड बनाएगा। लक्ष्य है शताब्दी वर्ष में संघ 44 लाख परिवारों से संपर्क करेगा। 50 लाख पत्रक और 10 लाख पुस्तकों का वितरण करेगा। इस वर्ष 28 सितंबर से कार्यक्रम प्रारंभ होंगे, जो चार अक्तूबर 2026 तक चलेंगे। आरएसएस की समन्वय बैठक के बाद संघ स्वयंसेवक, प्रचारकों की टीम तैयारियों में जुट गई है। हर दिन विभिन्न क्षेत्रों में तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। दावा है मेरठ प्रांत संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम को प्रमुखता से लेते हुए रिकार्ड बनाएगा। इस रिकार्ड के तहत संघ स्वयंसेवकों की 23,272 टोलियां मेरठ प्रांत के 14 प्रशासनिक जिले और संघ के संगठन के हिसाब से 28 जिलों के 44 लाख परिवारों के बीच जाकर संपर्क करेगा। 1622 बस्तियों और 991 मंडलों कुल 2613 में व्यापक ...