कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सामाजिक सद् भाव की संगोष्ठी में शामिल 22 जातियों के प्रमुखों से मिले। कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष के संकल्प पंच परिवर्तन (कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, स्व का बोध और नागरिक कर्तव्य) का काम सिर्फ संघ न होकर सबको करना चाहिए। कहा, समाज के लिए जातिवाद अभिशाप है। छुआछूत जैसे अभिशाप को खत्म कर एकजुट हो स्वदेशीकरण के जरिए राष्ट्र के विकास को आगे बढ़ाएं। संघ का काम जब आमजन अपना कर्तव्य मानकर करेंगे तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई रोक नहीं पाएगा। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन परिसर में हुई संगोष्ठी में अलग-अलग जातियों से आए प्रतिनिधियों से कहा कि संघ के पिछले 100 वर्षों में समाज जीवन क्षेत्र के किए कार्यों को बताया। कहा कि जातिवाद एक अभिशाप है, सबक...