बिजनौर, मई 19 -- आरएसएम इंटर कॉलेज के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह बाली ने जिविनि कार्यालय पर उनके खिलाफ दिए जा रहे माध्यमिक शिक्षक संघ के धरने को शिक्षक विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट धामपुर के पदाधिकारी डीआईओएस पर अनर्गल दबाव बनाकर उनके वेतन निकालने का विरोध जता रहे हैं। लेकिन प्रबंधन ने मानव संपदा पोर्टल पर 2025 के स्थान पर सेवानिवृत्ति वर्ष 2027 नहीं कराया। उनके वेतन रोकने को लेकर षड्यंत्र किया जा रहा। आरोप है कि उप्रमाशि संघ उनके वेतन को छोड़कर सभी शिक्षकों के वेतन आहरण को लेकर धरना दे रहा है। उन्होंने विभाग से मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...