लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज 8 अगस्त को एक गेस्ट हाउस गोला में आयोजित होने वाला नगर स्तरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा के तहत लिया गया है। नगर कार्यवाह महेंद्र नाथ पाठक ने बताया कि संघ की योजना के अनुसार, शताब्दी वर्ष में सभी कार्यक्रम नगर स्तर के बजाय बस्ती और मंडल स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि संगठन की पहुँच समाज के प्रत्येक वर्ग तक सुनिश्चित की जा सके। इसी के तहत नगर स्तरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम को रद्द करते हुए, स्वयंसेवकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की बस्तियों में जाकर पारंपरिक विधि से रक्षाबंधन पर्व मनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...