सासाराम, अप्रैल 21 -- सासाराम, निज संवाददाता। रोहतास जिला विधिज्ञ संघ चुनाव में पुन: मतगणना कराने की मांग को लेकर महिला अधिवक्ता संघ के कार्यालय में तालाबंदी कर सोमवार को धरने पर बैठ गई। उनका कहना था कि जब तक पुन: मतगणना कराने का आदेश जारी नहीं होता, वे धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगी। वहीं तालाबंदी व धरने की सूचना पर स्टेट बॉर काउंसिल सदस्य रामजी मिश्र मौके पर पहुंचे। महिला अधिवक्ताओं को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिला अधिवक्ता धरना स्थल से हटीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...