गुड़गांव, सितम्बर 2 -- गुरुग्राम। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की पांडिचेरी शिक्षक भवन में हुई बैठक में गुरुग्राम के प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। संघ के कार्यकारी महासचिव विनोद ठाकरान ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं को हल करने के लिए संघ ने दो वर्ष (2025 से 2027 तक)का एक्शन प्लान तैयार किया। जिसमें प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं पर सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयारी की जाएगी। यह बैठक 29-30 अगस्त को शिक्षक भवन पांडिचेरी में बैठक हुई। हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान तरुण सुहाग ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आदेश पर शिक्षकों की समस्याओं के लिए पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी। जिसमें पुरानी पेंशन को लागू करवाना, सामान काम सामान वेतन को लागू करवाना, स्कूलों को मर्ज करने और बंद करने की नीति क...