मुजफ्फर नगर, मई 19 -- सपा कार्यालय में सोमवार को विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों व प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. ने कहा कि जनता के हितों के लिए संघर्ष व सक्रियता बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। सभी जिलाध्यक्षों को तत्काल अपनी मजबूत कार्यकारिणी गठन के साथ अपनी मासिक बैठक को अनिवार्य रूप से करके सक्रियता बढ़ाने को कहा गया। बैठक का संचालन जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत किया । बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, सोमपाल सिंह कोरी, सुरेश पाल सिंह प्रजापति, साजिद हसन, इमलाक प्रधान, कपिल मलिक, टीटू पाल रमन,राशिद मलिक, सतीश गुर्जर, अब्दुल्ला कुरैशी, नासिर राणा, सुषमा सैनी,संदीप डबास आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...