बोकारो, नवम्बर 12 -- बोकारो स्टील प्लांट की महिला अधिकारी शिल्पा टोप्पो, सहायक महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन व ऑटोमेशन), ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और अथक परिश्रम के बल पर बोकारो में हुए झारखंड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) का नाम गौरवान्वित किया है, बल्कि सभी के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं। यह उपलब्धि श्रीमती टोप्पो के असाधारण साहस और आत्मविश्वास की कहानी कहती है। पेशे से इंजीनियर शिल्पा टोप्पो को पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में कोई पूर्व अनुभव नहीं था, लेकिन मात्र एक वर्ष के भीतर उन्होंने अपनी लगन और मजबूत संकल्प से इस कठिन प्रतिस्पर्धा में कई अनुभवी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए यह स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की। सड़क दुर्घटना में पैर की गंभीर चोट के बाद भी टोप्पो ने हिम्मत नहीं हारी और...