रांची, जुलाई 23 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में बुधवार को भारत रत्न राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की उपस्थित रहीं। उन्होंने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कुल 185 छात्र-छात्राओं को मोमेन्टो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन एक सतत् संघर्ष है और जो विद्यार्थी शिक्षा के दौरान मेहनत करता है, सफलता उसके कदम चूमती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है, ऐसे में छात्रों को सजग और अनुशासित रहना आवश्यक है। अच्छी आदतें ही भविष्य को मजबूत आधार देती हैं। मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ ...