पीलीभीत, सितम्बर 29 -- ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के निर्देश पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्थानीय समिति ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखीं। प्रतिनिधिमंडल ने चार सूत्री मांगों में बताया कि 75 सौ रुपये, डीए, पति पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा, हायर पेंशन की सुविधा तथा जो लोग इस योजना में नहीं आते हैं उनकों कम से कम पांच हजार रुपये वेतन दिए जाने की आठ साल पूराननी मांग को पूरा किये जाने सबंधित पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। पेंशनर्स ने अपनी समस्याओं को गंभीरता से बता कर सकारात्मक तौर पर विचार कर लागू करने की मांग की। इस दौरान प्रदेश उपााध्यक्ष गंगा प्रसाद लोधी, जिलाध्यक्ष शिव शंकर राय, राकेश सिंह, चिरंजीव गौड़, ब्रज मोहन विष्ट, राजेंद्र मिश्रा, प...