लखनऊ, सितम्बर 19 -- राज्य विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने निजीकरण में ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कहा है कि यूपी पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल इस एसोसिएशन के महामंत्री हैं। ऐसे में यह उत्तर प्रदेश में चल रही निजीकरण की प्रक्रिया में हितों के टकराव की स्थिति है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि 4 और 5 नवंबर को मुंबई में डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट होनी है। उसका मुख्य एजेंडा ही बिजली निगमों का निजीकरण है। इस मीट का आयोजक इंडियन स्मार्ट ग्रिड फोरम है, जो सोसाइटी एक्ट में पंजीकृत एक निजी संस्था है। यह बेहद आपत्तिजनक स्थिति है क्योंकि पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष होने की वजह से वह पूर्वांचल और दक्षिणांचल के निजीकरण में लगे हैं। वहीं, दूसरी तरफ ऑल इंडिया डिस्कॉम ऐसोसिएशन के महामंत्री हैं...