सिमडेगा, जुलाई 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झामुमो जिला समिति के द्वारा सोमवार को हुल दिवस मनाया गया। मौके पर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि 1855 में अंग्रेजों के जुल्म, शोषण और अत्याचार के विरुद्ध बिगुल फूंक कर हमारी माटी छोड़ो का नारा देते हुए संघर्ष व बलिदान की गाथा लिखने वाले शहीदों को याद करने का खास दिन है। उन्होंने कहा कि आज जब देश आजाद है और हम लोकतंत्र पर विश्वास रखते हैं तो ऐसे समय पर अमर शहीद सिद्धो-कान्हो का बलिदान हर किसी को रोमांचित करता है। झामुमो जिला सचिव शफीक खान ने कहा कि 30 जून को प्रत्येक वर्ष हूल दिवस मनाकर इन महान क्रांतिकारियों का नमन किया जाता है। इनके जन्म स्थली भोगनाडीह में इन्हें श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देकर हूल की याद की जाती है।...