खगडि़या, मई 18 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि संघर्ष व आत्मविश्वास के बल पर पूर्व मंत्री आरएन सिंह ने अपनी राजनीतिक पहचान बनाई। यह बातें दिवंगतरामानंद प्रसाद सिंह (आरएन सिंह) को शनिवार को श्रद्धांजलि देने परबत्ता पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कही। उन्होने कहा कि राजनीति से पूर्व वे इंजीनियर थे। पहले उन्होंने अपने विभाग में अपनी पहचान बनाई और फिर जब वे राजनीति के क्षेत्र में आए तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। परबत्ता विधानसभा में विकास की ऐसी ठोस नींव रखी कि आज चप्पे-चप्पे में विकास की रोशनी दिख रही है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वे परबत्ता विधानसभा क्षेत्र का पांच बार प्रतिनिधत्व करने का गौरव हासिल किया। एक बार परिवहन मंत्री रहकर भी उन्होंने पूरे राज्य में समुचित विकास किया। उनका कर्मपथ शानदार ही नहीं जानदार रहा। जब वह राजनीति क्षेत्र में आए...