नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम होने के अगले ही दिन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ सफर करने के लिए पहुंची। इस दौरान स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त दिखे। कड़ी जांच होने के चलते स्टेशन के बाहर यात्रियों की लंबी कतारें नजर आईं। वहीं, अमृतसर जाने वाली वंदेभारत के देरी से चलने और अमृतसर-नई दिल्ली रेलगाड़ी रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की स्थिति को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अमृतसर, जम्मू, वैष्णो देवी, जलंधर आदि स्थानों पर जाने वाले रेलवे यात्रियों की संख्या में कमी देखने को मिल रही थी। रेलवे की ओर से भी इन स्थानों से नई दिल्ली के लिए एकतरफा रेलगाड़ियां ही चलाई जा रही थीं। शनिवार को कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त भी किया गया ...