प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 12 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि पहलगाम में आतंकवादी हमले से उपजी स्थिति तथा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम के महत्वपूर्ण मुद्दे पर मोदी सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक इसलिए आवश्यक है कि पहलगाम की घटना के बाद भारतीय सेना अदम्य साहस के साथ इसका मुंह तोड़ जबाब दे रही थी, ऐसे में अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को संदेश दे दिया कि भारत-पाकिस्तान का युद्ध विराम हो गया है। उन्होने कहा कि पहलगाम की आतंकवादी घटना को लेकर भारत की सेना के साथ सम्पूर्ण विपक्ष व हर भारतवासी मजबूती से खड़ा था तो उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति की जगह बेहतर होता कि युद्ध विराम की घोषणा नई दि...