नई दिल्ली, मई 10 -- आगरा। पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि भारत युद्ध चाहता ही नहीं था। हमारी लड़ाई तो आतंकवाद से थी, इसलिए हम स्पष्ट संदेश देने में सफल रहे कि आतंकवाद को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिन्दुस्तान से बातचीत में पूर्व एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि सीजफायर अच्छी बात है। पाकिस्तान चौतरफा दबाव में था। अमेरिका लगातार कोशिश कर रहा था। भारत पहले ही बोल चुका था कि हम इस संघर्ष को हमारी तरफ से नहीं बढ़ाना चाहते। हमारी पूरी कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ, आतंकी ठिकानों और बुनियादी ढांचों पर थी, मगर पाकिस्तान इसे एक तरह से युद्ध की तरफ ले जा रहा था। पूर्व वायुसेनाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से एक सीरियस एस्केलेटरी स्टेप दिखता है। पिछले दो रातों में जो ड्रोन भेजे थे उनमें से कुछ सशस्त्र ...