बागेश्वर, मई 18 -- जिले में स्मार्ट मीटरों का विरोध होने लगा है। बागेश्वर संघर्ष वाहिनी ने इसके विरोध में प्रदेश सरकार और यूपीसीएल का पुतला दहन किया। साथ ही यूपीसीएल के मीटर भी तोड़े। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर के बहाने लोगों को चूना लगाने की साजिश रची जा रही है। संघर्ष वाहिनी इसे कतई सहन नहीं करेगी। जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता रविवार को एसबीआई तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने उत्तराखंड सरकार और यूपीसीएल का पुतला दहन किया। जोशी ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 19.5 लाख यूपीसीएल के उपभोक्ता मौजूद हैं और उनसे लगभग 15 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क के रूप में 2500 करोड़ रुपये अवैध चार्ज के रूप में लगातार कई सालों से वसूल रहा है। उसके ऊपर से अब स्मार्ट मीटर की आड़ में जनता को...