पीलीभीत, मई 17 -- पूरनपुर, संवाददाता। पिछले दिनों दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल एक ग्रामीण की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर लखनऊ से रवाना हो चुके हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव जादौपुर गहलुइया में मामूली कहासुनी के बाद प्रधान व दूसरे पक्ष में पांच मई को विवाद हो गया था। इसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर चले लाठी डंडे व धारदार हथियार चले थे। मारपीट में नफीस, पुत्तन व रिजवान और दूसरे पक्ष के प्रधान इमरान, सहरुद्दीन व जलालुद्दीन घायल हो गए थे। मारपीट में पुत्तन खां और नफीस की हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया था। दो दिन पहले पुत्तन खां को उपचार के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को...