कुशीनगर, नवम्बर 17 -- कुशीनगर। फाजिलनगर क्षेत्र के जौरा बाजार स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज में कुशीनगर शिक्षणेत्तर महासंघ का जनपदीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में शामिल शिक्षणेत्तर कर्मियों ने एकजुट होकर संघर्ष करने व संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक कसया-देवरिया के पूर्व चेयरमैन सुभाष प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि संगठन ही कर्मचारियों की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि विसंगतियों के लिए जागरूक होकर लड़ाई लड़ें। संघर्ष जारी रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब कर्मचारी स्थायी होंगे। एक-एक कर्मचारी को जगाइए। वक्ताओं में शिक्षणेत्तर महासंघ के प्रदेश महासचिव अवधेश मिश्रा, प्रदेश सचिव आलोक राय, मंडल अध्यक्ष संजय राय, देवरिया के जिलाध्यक्ष विनोद राव, एसपीटी महाविद्या...