औरंगाबाद, दिसम्बर 18 -- भाकपा माले के दिवंगत राष्ट्रीय महासचिव विनोद मिश्र की 27वीं पुण्यतिथि जिला कार्यालय, औरंगाबाद में गुरुवार को मनाई गई। जिला सचिव मुनारिक राम के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर विनोद मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद केंद्रीय कमेटी द्वारा जारी संकल्प पत्र का पाठ किया गया। जिला सचिव मुनारिक राम ने कहा कि देश में फासीवादी शक्तियों के खिलाफ गरीब, मजदूर, किसान, छात्र और नौजवानों को मजबूती के साथ आगे आना होगा। देश के पूरे तंत्र पर फासीवादी शक्तियों ने कब्जा जमा लिया है, जिसके खिलाफ व्यापक और एकजुट संघर्ष की आवश्यकता है। इसके लिए किसान, मजदूर, छात्र और नौजवानों को एकताबद्ध होकर संघर्ष के लिए तैयार होना होगा। पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। निर्णय लिया गया कि सभ...