गाज़ियाबाद, जुलाई 18 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के नाहल गांव में 16 जुलाई की रात मामूली कहासुनी के बाद संघर्ष और फायरिंग की घटना के बाद दोनों पक्षों ने तो अगले दिन समझौता कर लिया, लेकिन पुलिस ने शुक्रवार को दोनों पक्षों के सात लोगों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। जानकारी के मुताबिक नाहल गांव के कलेक्ट्रान मोहल्ले में रहने वाले अयान और उसके भाई रॉकी का 16 जुलाई की शाम गांव के ही मोरान मोहल्ले में रहने वाले साजिम के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाते हुए बीच-बचाव कर दिया था। आरोप है कि रात करीब साढ़े आठ बजे साजिम ने अपने साथियों के साथ अयान के घर पर हमला बोल दिया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडे चल गए। देखते ही देखते आयान ...