नई दिल्ली, मई 11 -- Air Marshal AK Bharti: एयर मार्शल एके भारती ने रविवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा है कि भारत द्वारा किए गए सटीक हमलों से दुश्मनों को करारा झटका लगा है। उन्होंने यह भी कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। हालांकि पाकिस्तानी सेना को हुए नुकसान के बारे में उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी। एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि है कि सेना का काम सिर्फ वार करना है, दुश्मनों की लाशें गिनना नहीं। बता दें कि एयर मार्शल भारती, DGMO लेफ्टिनेंट जनरल एसएस शर्मा और वाइस एडमिरल एएन प्रमोद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दे रहे थे। एयर मार्शल ने पाकिस्तानी सेना को हुए जान-माल के नुकसान के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हमने पाक सैनिकों को निशाना नहीं बनाया था लेकिन अगर कोई हताहत ...