नई दिल्ली, जून 26 -- पृथ्वी शॉ। कभी भारत का उभरता और सबसे चमकता सितारा। जिसे कभी भविष्य का सचिन तेंदुलकर तक कहा जाता था। लेकिन शॉ का सितारा ऐसे गर्दिश में गया कि अब टीम इंडिया वापसी तो छोड़िए, आईपीएल तक में कोई टीम उन्हें दांव लगाने लायक नहीं मान रहीं। वजह रही ट्रैक से भटकना। खराब फिटनेस और अनुशासनहीनता की समस्या। शॉ को यह बात दर्द देती है कि उनके संघर्ष के दिनों में सिर्फ एक बड़े खिलाड़ी को छोड़कर किसी भी स्टार ने उन्हें कॉल तक नहीं किया है। अच्छी बात यह है कि शॉ को पता है कि उनसे गलतियां हुईं और कहां हुईं। उन्हें पता है कि वह भटके। कहां, कब, कैसे भटके ये भी पता है। अब वह सिर्फ क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें एक बात की टीस है। संघर्ष के दिनों में, बुरे दिनों में, जब उनके सितारे गर्दिश में थे तब भारत के किसी...