संभल, नवम्बर 14 -- संभल। भाकियू (असली) अराजनैतिक के पूर्व मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी लल्लू सिंह यादव की पुण्यतिथि पर गुरुवार को उनके बवैना स्थित आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर क्षेत्रभर से किसान नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. चौधरी लल्लू सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि चौधरी लल्लू सिंह यादव ने हमेशा किसानों की भलाई के लिए आवाज उठाई। यहां जयवीर सिंह यादव, आशिक रजा, अनीस अहमद, वीरेश यादव, शैतान सिंह यादव, विमला यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...