प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। केंद्र और प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाल डबल इंजन की सरकार ने संघर्ष की देवी अहिल्या बाई होलकर को जो सम्मान दिया वो पूर्व की सरकारों ने नहीं दिया। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार शाम दारागंज के नवनिर्मित पार्क में लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद आयोजित सभा में कहा कि आज विपक्षी पार्टियां भी उनकी उपलब्धियों को याद कर रही हैं। डिप्टी सीएम ने अहिल्या बाई होलकर के सघंर्षों को याद करते हुए कहा कि पति, बेटा और बेटी को खोने वाली वीरांगना ने समाज में बेटियों के उत्थान के लिए कई काम किए। काशी विश्वनाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर और रामेश्वरम का जीर्णोद्धार सरकारी खजाने से नहीं, अपने पैसे से किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महिलओं के उत्थान के लिए आगे बढ़ा र...