हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी। आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की जयंती पर शनिवार को एमबीपीजी कॉलेज के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में इतिहास विभाग की ओर से जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी ने की। जौनसारी समुदाय से आए अतिथि डॉ. ललित सिंह राणा, हरीश धर्मशक्तू, पुष्पा धर्मशक्तू ने कहा कि जनजातियों का इतिहास केवल संस्कृति नहीं, बल्कि संघर्ष और स्वाभिमान का इतिहास है। वक्ता डॉ. महिपाल कुटियाल ने बिरसा मुंडा के योगदान, औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध उनके संघर्ष तथा उत्तराखंड की रंग जनजाति की सांस्कृतिक विशेषताओं पर विस्तृत व्याख्यान दिया। अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. बनकोटी ने कहा कि आदिवासी जनजातियों ने राष्ट्र, संस्कृति और प्रकृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ...