बिजनौर, अगस्त 11 -- समाजवादी पार्टी कार्यालय सपाईयों ने पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की जयंती मनाई। सपाईयों ने पूर्व सांसद फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रविवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्टी में वीरांगना फूलन देवी के जीवन, संघर्ष और सामाजिक न्याय के लिए उनके योगदान पर चर्चा की गई। सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि पूर्व सांसद फूलन देवी एक ऐसी शख्सियत थीं जिन्होंने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ न केवल आवाज उठाई, बल्कि समाज के दबे-कुचले वर्गों के लिए प्रेरणा बनकर उभरीं। उनका जीवन संघर्ष और साहस की मिसाल है। सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन की अध्यक्षता व डा. रहमान के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में चौधरी दारा सिंह, प्रभा चौधरी, महमूद कस्सार, डॉ. योगेंद्र सिंह, उमेश कुमार, जुल्फिकार कुरैशी, अफजल उल हक,...