मेरठ, अप्रैल 19 -- पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृति में शुक्रवार को चंद्रशेखर के अपने और गंगाजल बिरादरी ने कमिश्नरी पार्क में असहमति व लोकतंत्र विषय पर सद्भावना संवाद का आयोजन किया। संवाद में सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवी, छात्र, किसान प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। संयोजक डॉ. मेजर हिमांशु ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर संघर्ष और अदम्य साहस का दूसरा नाम थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में असहमति स्वाभाविक है और परस्पर संवाद ही एकमात्र समाधान है। देश राज, समाज और संत तीनों परंपराओं से बनता है, इसलिए उसे सिर्फ चुनावी नेताओं के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। कहा कि राणा सांगा और औरंगजेब न तो देश की आज की समस्याओं के लिए जिम्मेदार है और न ही उनका समाधान हैं। भड़काऊ और विभाजनकारी बयानबाजी के शौकीन नेता इस रवैये से वोट पाकर स...