मेरठ, मई 15 -- मेरठ। परतापुर बाइपास स्थित डुंगरावली गांव में बोलेनो गाड़ी में बाइक की टक्कर लगने पर जमकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर हमला कर दिया। लगभग एक घंटे चले संघर्ष के बाद परतापुर और जानी पुलिस के साथ अतिरिक्त सुरुक्षा बल पहुंचा। पुलिस ने घायलों को सीसीएचसी भूड़बराल भेजा। डुंगरावली निवासी अक्षय पुत्र तानसिंह बुधवार को बोलेनो गाड़ी से पेपर देकर घर आ रहा था। जैसे ही घर के पास पहुंचा तो आकाश पुत्र संजय बाइक से आया और गाड़ी में टक्कर मार दी। विरोध किया तो आकाश ने अक्षय से मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों परिवार के लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे से भिड़ गए। संघर्ष में अक्षय, वृद्ध तानसिंह, मागेराम, अजय, संजय मनोज, नवीन, श्यामलाल, मनोज घायल हो गए। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष लगभग एक घंटा चला। सैकड़ों ग्रामीण घ...