लखीसराय, जून 17 -- बड़हिया । एक संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 इंदुपुर निवासी अमन कुमार ने अपने अथक प्रयास, आत्मविश्वास और समर्पण से मेडिकल की प्रतिष्ठित परीक्षा नीट में शानदार सफलता प्राप्त की है। अमन ने ऑल इंडिया रैंक 1045 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 102वीं रैंक लाकर न सिर्फ स्वयं का बल्कि घर परिवार और गांव समाज समेत जिला का नाम रौशन किया है। दैनिक मजदूर व गरीब किसान सुधीर सिंह और गृहणी सरोज देवी के पुत्र अमन कुमार की यह सफलता हर किसी के लिए प्रेरणादायक है। सीमित संसाधनों के बीच अमन ने तीसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त किया है। अमन की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस स्कूल बड़हिया से हुई थी। जहां वर्ष 2020 में उन्होंने 90 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास की। इसके बाद कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना से 2022 में 12वीं की परीक्षा 79 प्रतिशत अंक...