कोडरमा, जुलाई 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरी तिलैया के गुमो गांव की रहनेवाली मनीषा कुमारी का बचपन काफी गरीबी में गुजरा। मगर उसके हौंसले हमेशा बुलंद रहे। उसके पिता ने दिलीप कुमार कारपेंटर का काम कर अपने चार बच्चों को काबिल बनाया। मालूम हो कि मनीषा का चयन राष्ट्रीय कबड्डी कैंप (इंडिया कैंप) के लिए हुआ है। अब वह दिल्ली में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी, जहां से चयनित खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। चार भाई-बहनों में मनीषा तीसरे स्थान पर है और फिलहाल सीएच प्लस टू विद्यालय, झुमरी तिलैया में दसवीं की छात्रा है। सामाजिक विरोध के बावजूद परिवार ने प्रोत्साहित किया मनीषा का कहना है कि उसका बचपन से ही खेल के प्रति खासा लगाव था। परिवार ने उसकी प्रतिभा को पहचाना और सामाजिक विरोध के बावजूद उसे प्रोत्साहित किया। गांव...