बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- गणतंत्र दिवस पर सोगरा हाईस्कूल के मैदान में हुआ मुकाबला फोटो: क्रिकेट-सोगरा हाईस्कूल के मैदान में रविवार को विजेता व उपविजेता टीम। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को सोगरा हाईस्कूल के मैदान में प्रशासन व मीडिया एकादश के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। प्रशासन ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में मीडिया एकादश को सात विकेट से मात दी। मैच का फैसला अंतिम ओवर में हुआ। डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर प्रशासन एकादश को जीत दिला दी। प्रशासन एकादश की कप्तानी एडीएम मंजीत कुमार तो मीडिया एकादश की कप्तानी रमाशंकर कुमार ने की। मीडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में एक विकेट खोकर 107 रनों का स्कोर खड़ा किया। पुतुल ने 31, अमित ने 28, मिथुन ने 24 तो र...