नई दिल्ली, जून 12 -- बिहार के भागलपुर जिले के सिलहन खजुरिया गांव में जन्मे अजय कुमार भगत का बचपन एक साधारण किसान परिवार में बीता। पिता का साथ बचपन में ही छूट गया उनके पिता एक किसान थे और परिवार का जीवन ग्रामीण परंपराओं व सीमित संसाधनों के बीच चलता था। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले अजय कुमार भगत ना केवल पेशेवर सेवा देते हैं बल्कि समाज सेवा में भी अग्रसर रहते हैं। संघर्ष, संकल्प और सेवा ये तीन शब्द अगर किसी व्यक्ति की पहचान बन जाए, तो वह केवल एक नाम नहीं रहता, वह प्रेरणा बन जाता है। अजय कुमार भगत, भागलपुर के एक छोटे से गांव सिलहन खजुरिया से निकलकर कोलकाता जैसे महानगर में चार्टर्ड अकाउंटेंट बने और फिर वापस अपने गांव लौटकर समाज सेवा में लग गए।शिक्षा और करियर प्राथमिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से प्राप्त करने के बाद उन्होंने धुओवै से हाई स्...