मऊ, सितम्बर 17 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कस्बे के जमीन बरामदपुर मोहल्ले में स्थित उदासीन ऋषि संघत आश्रम में चल रहे गुरु पर्व में मंगलवार को आश्रम के प्रांगण में ध्वज पूजन का कार्यक्रम महंत सत्यनाम दास ने किया। ध्वज पूजन के दौरान जुटे श्रद्धाजय-जय कर से गूंज उठा। गुरुओं की याद में तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रथम दिन सोमवार को 24 घंटे के अखंड रामायण पाठ हरिकीर्तन का आयोजन के बाद मंगलवार को ध्वज पूजा संपन्न कराया गया। ध्वज पूजा के बाद दूर-दूर से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आश्रम में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बाबा सुखराम दास, बाबा केशव दास, बाबा साहेब दास आधे दूर-दूर से आए संतों ने उदासीन ऋषि आश्रम के महत्व प्रकाश डाला। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, द्वारपाल जायसवाल, पवन यादव, तोयज तिवारी , अशोक वर्मा, पतरी वर...