प्रयागराज, नवम्बर 7 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों में शिक्षकों की प्रोन्नति की अर्हता तिथि तय न हो पाने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस मुद्दे पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक कॉलेज शिक्षक संघ (ऑक्टा) ने एक बार फिर कुलपति और कुलसचिव को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। ऑक्टा अध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत दिल्ली विवि, बीएचयू, गढ़वाल विवि और कुमाऊं विवि से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन शिक्षकों ने 2018 से पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में तीन वर्ष या अधिक की सेवा पूरी की है और प्रोफेसर पद के लिए यूजीसी के सभी मानदंड पूरे किए हैं, उनकी अर्हता तिथि 18 जुलाई 2018 मानी गई है। लेकिन इलाहाबाद विवि के संघटक महाविद्यालयों में प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति महाविद्यालय प्रबंधन की अनुमोदन त...