हिन्दुस्तान टीम, मई 1 -- मुरादाबाद जिले में प्यार के दुखद अंत का मामला सामने आया है। यहां कुन्दरकी थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। पहले प्रेमी की मौत हुई उसके करीब 25 घंटे बाद प्रेमिका ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रेमी जोड़े की मौत से परिवार में ममता छाया हुआ है। दोनों के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी युवक की मुलाकात कुछ साल पहले एक शादी समारोह में बिलारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती सेहुई थी। मुलाकात के बाद दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हुई जो कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो साथ जीने-मरने की कसमें खा लिए। इसकी भनक परिवार वालों को लगी तो बंदिस लगानी शुरू कर दी। दोनों...