उत्तरकाशी, जून 7 -- संग्राली गांव में बाड़ाहाट क्षेत्र के आराध्य कंडार देवता के प्रकटोत्सव में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन चल रहा है। इसी क्रम में धियाणियों की ओर से सैनिक सम्मान, पौधरोपण के साथ ही रात्रि को विभिन्न सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। वहीं बाड़ाहाट क्षेत्र की धियाणियों की ओर से बाहर गांव से आ रहे अतिथियों का स्वागत किया जा रहा है। वरुणावत पर्वत के शीर्ष पर बसा संग्राली गांव में इन दिनों कंडार देवता के प्रकटोत्सव मनाया जा रहा है। प्रकटोत्सव के दौरान शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा में व्यासी पीठ से डॉ. राधेश्याम खंडूड़ी ने कहा कि शिव भक्ति बेहद सरल है। सिर्फ एक लोटा जल अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं। संग्राली गांव में शिवमहापुराण के अवसर पर धियाणियों ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।...