चाईबासा, अगस्त 29 -- नोवामुंडी। टाटा स्टील के संग्रामसाई कैंप स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में गुरुवार को मनोजीत विश्वास की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से संग्रामसाई सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति में मनोजीत विश्वास को अध्यक्ष पद पर चयन कर लिया। उपाध्यक्ष पद पर विश्वजीत भौमिक,सचिव पद पर सुनील सिंह,कोषाध्यक्ष पद पर कन्हैया झा,मनोजीत विश्वास व हिमांशु को रखा गया है।कार्यकारिणी सदस्य पद पर सुभाष बिरुली,प्रदीप यादव,सोनू शर्मा,अमित बोस,धुना बेहुरिया, घनश्याम,विजय किशोर,दीपक,राजऋषि,निखिल,मनीष,दीपक ठाकुर,चंपक चक्रवर्ती,बापी हलधर,आलोक मजूमदार,निखिल सरकार,रितिक,शुभम,रंजन,सुमित पोद्दार,सिद्धार्थ बोस को शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...