मुंगेर, नवम्बर 30 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में शनिवार को वासंतिक रबी किसान गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें वैज्ञानिकों ने गेहूं, चना, सरसों एवं मसूर की खेती के लिए उपयोगी तकनीकी सुझाव दिए। गोष्ठी का उद्घाटन कृषि वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार, आत्मा, मुंगेर के सहायक तकनीकी प्रबंधक सुखबीर सिंह और प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिनव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक ने पोषक तत्व प्रबंधन, फसलों में रोग-कीट नियंत्रण, जैविक एवं प्राकृतिक खेती के लाभ, सब्सिडी वाले बीज, कृषि यंत्र और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को दी। वहीं, आत्मा के तकनीकी प्रबंधक ने किसान सम्मान निधि, किसान पाठशाला सहित कई योजनाओं की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में रंजीत रंजन, निरंजन कुमार, धर्मराज वत्स, श...