मुंगेर, मई 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राजकुमार एवं लालजी हाई स्कूल बढ़ौनिया, संग्रामपुर के प्रांगण में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी, संग्रामपुर की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य 18 वर्ष से ऊपर के फर्स्ट टाइम वोटर्स को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करना और उन्हें लोकतंत्र में उनकी भागीदारी का महत्व समझाना था। इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं के बीच फॉर्म-6 वितरित किए गए और मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही, उन्हें मतदान के महत्व, अधिकार और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक भी किया गया। मौके पर स्वीप के नोडल ऑफिसर सुनीरा प्रसाद, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य, बीएलओ शिवानी कुमारी तथा सिंगल विंडो ऑपरेटर समेत अन्य संबंधित पदाधिका...