मुंगेर, दिसम्बर 31 -- मुंगेर, एक संवाददाता। 100 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर मंगलवार 30 दिसंबर को संग्रामपुर प्रखंड स्थित मंदाकिनी कौशल विकास केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह पर रोक लगाने के साथ-साथ महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास निगम, मुंगेर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान इसमें लोगों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई गई और समाज में इसके दुष्परिणामों की जानकारी देकर प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लैंगिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, दहेज उत्पीड़न, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, वन स्टॉप सेंटर/महिला हेल्पलाइन 181, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान...