मुंगेर, अगस्त 10 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। नगर पंचायत संग्रामपुर की कार्यपालक पदाधिकारी मनीला राज ने शुक्रवार को विभिन्न वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने झकिया देवी, गुड़िया देवी, सोनी देवी सहित कई लाभुकों के घर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता का भौतिक सत्यापन किया तथा उनसे बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि, सभी कार्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि पात्र लाभुकों को योजना का पूरा लाभ मिल सके। मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि, योग्य लाभुक अभी भी आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, उन्होंने लाभुकों को सतर्क करते हुए कहा कि, आवास योजना के नाम पर ...