मोतिहारी, जुलाई 12 -- संग्रामपुर, निसं। तीन पंचायत में हुए उप चुनाव में दो पंचायत में सरपंच पद के लिए व एक पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए हुए चुनाव का शुक्रवार को दमड़ी असर्फी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतगणना हुई। जहां पूर्वी मधुबनी पंचायत से सरपंच पद पर पूर्व सरपंच बाबूलाल साह की पत्नी हीरा देवी ने सीट पर कब्जा कायम रखते हुए निकटतम प्रतद्विंद्वी रामाकांत गिरी को 768 मतों से पराजीत की है । हीरा देवी को 1268 मत मिले। जबकि रामाकांत गिरी को 500 मत मिला। उतरी मधुबनी पंचायत में सरपंच पद पर महबूब आलम खान ने प्रभावती देवी को 299 मतों से पराजीत किया। महबूब खान को 1271 मत प्राप्त हुए। वहीं प्रभावती देवी को 972 मत मिले । बरवा पंचायत में पंसस पद के लिए हुए मतदान में राजेन्द्र रजक ने श्रीभगवान राम को 451 मतों से परास्त किया। राजेंद्र रजक क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.