मुंगेर, नवम्बर 21 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को केनरा बैंक की नई शाखा का उद्घाटन अंचल कार्यालय प्रमुख अजय कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि नई शाखा का उद्देश्य ग्रामीण तथा अर्द्ध शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वित्तीय समावेशन को और अधिक मजबूती मिल सके। उद्घाटन के मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर प्रमुख अशोक टी. बंटनवर भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने कहा कि ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान की जाएगी। बैंक की ओर से बताया गया कि नई शाखा में बचत एवं चालू खाता खोलने की सुविधा, व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक ऋण, एटीएम सेवा, बीमा योजनाएं, पेंशन योजनाएं तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सभी सेवाएं उपलब्ध करायी जाएगी। इससे संग्रामपुर और इसके आस...