लखीसराय, मई 30 -- चानन, निज संवाददाता। सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजना का समुचित लाभ संग्रामपुर पंचायत के महादलित टोला संग्रामपुर में रहने वाले लोगों को नहीं मिल पाया है। टोले में अब भी कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिसे पूरा कराना मुखिया के लिए चुनौती है। पांच सौ की आबादी वाले मुसहरी में हर घर नल जल योजना मुंह चिढ़ा रही है। मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट यहां दम तोड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नल जल योजना का हाल बेहाल है। यहां पंचायत द्वारा तीन साल पहले पाइप के साथ ही टोंटी लगाया गया है, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। घर की महिलाएं चापाकल से पानी लाती है, तो खाना बनता है। कई लोगों को पीएम आवास नहीं : टोले में बसे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को अब भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। ग्रामीण भागवत मांझी, वि...